इस जानकारी को छोड़ दें

यहोवा के साक्षियों की सभाएँ

हमारी सभाओं के बारे में जानिए। पता कीजिए कि आपके इलाके में किस जगह सभाएँ होती हैं।

सबसे पास की जगह ढूँढ़ें (opens new window)

हमारी सभाओं में क्या होता है?

यहोवा के साक्षी उपासना करने के लिए हफ्ते में दो बार सभाएँ रखते हैं। (इब्रानियों 10:24, 25) इन सभाओं में कोई भी आ सकता है और इस दौरान हम सीखते हैं कि बाइबल क्या बताती है और उन शिक्षाओं को हम अपनी ज़िंदगी में कैसे लागू कर सकते हैं।

हमारी ज़्यादातर सभाओं में हाज़िर लोगों के साथ सवाल-जवाब के ज़रिए चर्चा की जाती है, जैसे एक क्लास में होता है। सभा को गीत और प्रार्थना से शुरू और खत्म किया जाता है।

हमारी सभाओं में कोई भी आ सकता है, इसके लिए ज़रूरी नहीं कि आप एक यहोवा के साक्षी हों। इसमें आने के लिए न तो किसी से पैसे लिए जाते हैं, न ही चंदा माँगा जाता है।