इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

पाठ 02

एक अच्छी ज़िंदगी, परमेश्‍वर का वादा

एक अच्छी ज़िंदगी, परमेश्‍वर का वादा

हम सबकी ज़िंदगी में कई मुश्‍किलें और चिंताएँ हैं। और कुछ लोगों ने तो ज़िंदगी में बहुत दर्द सहा है, किसी बीमारी की वजह से या किसी अपने की मौत की वजह से। क्या आपके साथ भी ऐसा कुछ हुआ है? आप शायद सोचते होंगे, ‘क्या मेरी परेशानियाँ कभी खत्म होंगी?’ आइए देखें कि बाइबल में क्या लिखा है। इस बारे में जानने से हमें एक आशा मिलेगी।

1. बाइबल से हमें क्या आशा मिलती है?

बाइबल में लिखा है कि हम सबकी ज़िंदगी में क्यों इतनी परेशानियाँ हैं। इसमें यह भी बताया गया है कि परमेश्‍वर बहुत जल्द सारी दुख-तकलीफें दूर कर देगा। उसने वादा किया है कि हमारा भविष्य अच्छा होगा। इससे हमें आशा मिलती है कि आगे हमें एक अच्छी ज़िंदगी मिलेगी। (यिर्मयाह 29:11, 12 पढ़िए।) इस वजह से आज हम मुश्‍किलों में भी खुश रह पाते हैं और हिम्मत नहीं हारते। हम भरोसा रखते हैं कि जब सारे दुख दूर हो जाएँगे, तो हम हमेशा खुश रहेंगे।

2. भविष्य में हमारी ज़िंदगी कैसी होगी?

बाइबल में लिखा है, “न मौत रहेगी, न मातम, न रोना-बिलखना, न ही दर्द रहेगा।” (प्रकाशितवाक्य 21:4 पढ़िए।) ऐसी कोई भी समस्या नहीं रहेगी जिससे आज हम परेशान और निराश हो जाते हैं। गरीबी, भेदभाव, बीमारी, मौत यह सब नहीं रहेगा। धरती फिरदौस बन जाएगी यानी एक साफ-सुथरी सुंदर जगह। तब सब लोग खुशी से जीएँगे और वह भी हमेशा के लिए।

3. आप कैसे यकीन कर सकते हैं कि परमेश्‍वर के वादे ज़रूर पूरे होंगे?

अकसर लोग वादे करते हैं पर उनके वादों पर भरोसा करना मुश्‍किल होता है। लेकिन परमेश्‍वर के वादों पर हम पूरा भरोसा कर सकते हैं। पर आप शायद सोचें, ‘मैं कैसे इन वादों पर यकीन कर सकता हूँ?’ क्यों न आप शास्त्र यानी बाइबल पढ़ें और उसे ‘ध्यान से जाँचें’? (प्रेषितों 17:11) अगर हम इसी तरह बाइबल पर चर्चा करें, तो आप खुद जान पाएँगे कि परमेश्‍वर के वादे पूरे होंगे या नहीं।

और जानिए

परमेश्‍वर ने भविष्य के लिए क्या-क्या वादे किए हैं? इन वादों के बारे में जानकर कैसे कुछ लोगों को सुकून मिला है और वे मुश्‍किलों में भी खुश रहते हैं? आइए जानें।

4. परमेश्‍वर हमेशा की ज़िंदगी देगा जिसमें कोई दुख नहीं होगा

आगे परमेश्‍वर के कुछ वादे लिखे हुए हैं। इनमें से कौन-से वादे आपको अच्छे लगे और क्यों?

उन वादों के आगे लिखे हुए वचन पढ़िए। फिर आगे दिए सवालों पर चर्चा कीजिए:

  • क्या इन वचनों से आपको हिम्मत मिली? क्या इन वचनों से आपके किसी परिवारवाले या दोस्त को हिम्मत मिलेगी?

कल्पना कीजिए कि उस वक्‍त जीना कैसा रहेगा।

क्या नहीं होगा?

क्या होगा?

  • जिनकी मौत हो गयी है, उन्हें ज़िंदा किया जाएगा और वे अपने परिवारवालों के साथ खुशी से जीएँगे।​—यूहन्‍ना 5:28, 29.

  • सबके पास भरपूर खाना और बढ़िया घर होगा। उन्हें अपनी मेहनत से खुशी मिलेगी।​—भजन 72:16; यशायाह 65:21, 22.

  • हर तरफ शांति ही शांति होगी।​—भजन 37:11.

  • लोग चैन से जीएँगे, हमेशा के लिए।​—भजन 37:29.

5. परमेश्‍वर के वादों के बारे में जानकर आज भी आप खुश रह सकते हैं

बहुत-से लोग दुनिया में भेदभाव देखकर दुखी हो जाते हैं। कुछ तो गुस्से से भर जाते हैं और अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाते हैं। लेकिन जब उन्हें मालूम पड़ता है कि परमेश्‍वर बहुत जल्द सबकुछ ठीक कर देगा, तो उन्हें राहत मिलती है। वीडियो देखिए फिर आगे दिए सवालों पर चर्चा कीजिए:

  • रफीका किस बात को लेकर परेशान थी?

  • हालाँकि वह भेदभाव को मिटा नहीं पायी, मगर उसने बाइबल से क्या जाना?

परमेश्‍वर के वादों के बारे में जानने से हम मुश्‍किलों का सामना कर पाएँगे और हिम्मत नहीं हारेंगे। नीतिवचन 17:22 और रोमियों 12:12 पढ़िए। फिर आगे दिए सवालों पर चर्चा कीजिए:

  • परमेश्‍वर के वादों के बारे में जानकर आपको कैसा लगता है? अब आप मुश्‍किलों के बारे में क्या सोचते हैं?

कुछ लोग कहते हैं: “यह सब सुनने में तो अच्छा लग रहा है, पर मुझे नहीं लगता ऐसा होगा।”

  • क्या आपको लगता है कि इस बारे में छानबीन करना अच्छा रहेगा?

अब तक हमने सीखा

परमेश्‍वर ने वादा किया है कि वह हमें आगे चलकर एक अच्छी ज़िंदगी देगा। इसलिए आज हम मुश्‍किलों में भी खुश रह सकते हैं।

आप क्या कहेंगे?

  • लोगों को क्यों एक अच्छे कल की आशा चाहिए?

  • भविष्य में ज़िंदगी कैसी होगी?

  • परमेश्‍वर के वादों के बारे में जानने से आज भी आपको क्या फायदा होगा?

लक्ष्य

ये भी देखें

एक अच्छे कल की उम्मीद होने से हमें मुश्‍किलें सहने की हिम्मत मिलती है। जानिए कैसे।

“हमें उम्मीद कहाँ से मिल सकती है?” (सजग होइए!  लेख)

जो लोग लंबे समय से बीमार हैं, उन्हें परमेश्‍वर के वादों से कैसे हिम्मत मिल सकती है?

“लाइलाज बीमारी में हिम्मत कैसे मिल सकती है?” (jw.org पर दिया लेख)

संगीत का यह वीडियो देखिए। कल्पना कीजिए कि परमेश्‍वर ने इस दुनिया को बिलकुल नया बना दिया है और आप अपने परिवार के साथ खुशी से जी रहे हैं।

कैसा समाँ होगा  (3:45)

एक आदमी की कहानी पढ़िए जो लोगों के हक के लिए लड़ता था। जब उसने परमेश्‍वर के वादों के बारे में जाना, तो उसकी ज़िंदगी बदल गयी।

“अब मुझे नहीं लगता कि मुझे ही दुनिया बदलनी है” (प्रहरीदुर्ग  लेख)