इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

भाग 4

पैसे का सही इस्तेमाल कैसे करें

पैसे का सही इस्तेमाल कैसे करें

“सब कल्पनाएं सम्मति ही से स्थिर होती हैं।”—नीतिवचन 20:18

अपने परिवार की ज़रूरतें पूरी करने के लिए हम सभी को पैसे की ज़रूरत पड़ती है। (नीतिवचन 30:8) बाइबल भी कहती है कि ‘धन रक्षा करता है।’ (सभोपदेशक 7:12, हिंदी ईज़ी-टू-रीड वर्शन) पैसे के बारे में बात करना आप पति-पत्नी को शायद मुश्किल लगे। लेकिन पैसे को आपकी शादीशुदा ज़िंदगी में परेशानियों का सबब मत बनने दीजिए। (इफिसियों 4:32) पैसा किस तरह खर्च किया जाए यह फैसला करते वक्‍त, पति-पत्नी को एक-दूसरे पर भरोसा करना चाहिए और साथ मिलकर काम करना चाहिए।

1 सोच-समझकर योजना बनाइए

बाइबल क्या कहती है: “तुममें से ऐसा कौन है जो एक बुर्ज बनाना चाहता हो और पहले बैठकर इसमें लगनेवाले खर्च का हिसाब न लगाए, ताकि देख सके कि उसे पूरा करने के लिए उसके पास काफी पैसा है कि नहीं?” (लूका 14:28) यह ज़रूरी है कि आप मिलकर तय करें कि आप पैसे का कैसे इस्तेमाल करेंगे। (आमोस 3:3) फैसला कीजिए कि आपको कौन-सी चीज़ें खरीदनी हैं और आप कितना पैसा खर्च कर सकते हैं। (नीतिवचन 31:16) बस इसलिए कि आपके पास कुछ खरीदने के पैसे हैं, इसका यह मतलब नहीं कि आपको वह चीज़ खरीदनी ही चाहिए। कर्ज़ लेने से दूर रहिए। जितनी चादर है, उतने ही पैर फैलाइए।—नीतिवचन 21:5; 22:7.

आप क्या कर सकते हैं:

  • अगर महीने के आखिर में, आपके पास पैसे बच जाते हैं, तो मिलकर फैसला कीजिए कि आप उस पैसे का क्या करेंगे

  • अगर आपको पैसे की तंगी हो रही है, तो अपने खर्च कम करने के लिए कुछ कारगर कदम उठाइए। उदाहरण के लिए, बाहर खाना खाने के बजाय, आप घर पर ही खाना बना सकते हैं

2 ईमानदार रहिए और सोच-समझकर खर्च कीजिए

बाइबल क्या कहती है: ‘न सिर्फ यहोवा की नज़र में बल्कि इंसानों की नज़र में भी सारे काम पूरी ईमानदारी से करने के लिए सावधानी बरतिए।’ (2 कुरिंथियों 8:21) अपने साथी को ईमानदारी से बताइए कि आप कितना कमाते हैं और कितना खर्च करते हैं।

पैसे से जुड़े बड़े फैसले लेते वक्‍त, हमेशा अपने साथी से सलाह-मशविरा कीजिए। (नीतिवचन 13:10) पैसे के बारे में खुलकर बातचीत करने से आप दोनों के बीच शांति बनी रहेगी। आप जो कमाते हैं, उसे सिर्फ अपना पैसा नहीं बल्कि अपने परिवार का पैसा समझिए।—1 तीमुथियुस 5:8.

आप क्या कर सकते हैं:

  • मिलकर एक रकम तय कीजिए जिसे आप एक-दूसरे से पूछे बगैर खर्च कर सकते हैं

  • पैसों के बारे में बात करने के लिए समस्या खड़ी होने तक का इंतज़ार मत कीजिए