इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

TheCrimsonMonkey/E+ via Getty Images

खास अभियान

जब परमेश्‍वर की सरकार आएगी, तब पर्यावरण कैसा होगा?

जब परमेश्‍वर की सरकार आएगी, तब पर्यावरण कैसा होगा?

 “पर्यावरण में उथल-पुथल की वजह से लोग बहुत परेशान हैं, चिंता में हैं। शहरों में, जंगलों में, हर जगह इसका बुरा असर देखने को मिल रहा है। मौसम की इस गड़बड़ी की वजह से पहले से कहीं ज़्यादा बड़े-बड़े तूफान आ रहे हैं, जिससे लोगों के घर और उनकी ज़िंदगी उजड़ रही है। समुंदर की बात करें, तो उसका भी तापमान बढ़ता जा रहा है, जिसकी वजह से जीव-जंतुओं की कई प्रजातियाँ खत्म होती जा रही हैं।”​—इंगर एंडरसन, संयुक्‍त राष्ट्र की उप सेक्रेटरी जनरल और पर्यावरण प्रोग्राम की एग्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर, 25 जुलाई 2023.

 क्या सरकारें साथ मिलकर पर्यावरण की इन समस्याओं को ठीक कर पाएँगी? क्या इन्हें जड़ से मिटाना उनके बस में है?

 बाइबल में एक ऐसी सरकार के बारे में बताया है जो इन सारी समस्याओं को ठीक कर सकती है और जो ऐसा करेगी भी। इसमें लिखा है कि ‘स्वर्ग का परमेश्‍वर एक राज कायम करेगा’ यानी अपनी सरकार लाएगा जो धरती की सभी समस्याओं को ठीक कर देगी। (दानियेल 2:44) उस वक्‍त धरती पर लोग “न किसी को चोट पहुँचाएँगे, न तबाही मचाएँगे।”​—यशायाह 11:9.