इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

पवित्र शास्त्र क्या कहता है?

स्वर्गदूत

स्वर्गदूत

बहुत-सी किताबों, तसवीरों और फिल्मों में स्वर्गदूत दिखाए जाते हैं। लेकिन ये कौन हैं और क्या करते हैं?

स्वर्गदूत कौन हैं?

पवित्र शास्त्र क्या कहता है?

 

परमेश्वर ने विश्व और इंसानों को बनाने से पहले ऐसे प्राणी बनाए, जो इंसानों से बहुत बुद्धिमान और ताकतवर हैं। वे वहीं रहते हैं, जहाँ परमेश्वर रहता है यानी ऐसी जगह जिसे न तो इंसान देख सकता है और न ही वहाँ जा सकता है। (अय्यूब 38:4, 7) इनका दर्जा इंसानों से बहुत ऊँचा है। बाइबल में इन्हें “स्वर्गदूत” कहा गया है।भजन 104:4. *

स्वर्गदूतों की संख्या कितनी है? बहुत ज़्यादा। शास्त्र में लिखा है कि परमेश्वर की राजगद्दी के चारों ओर “लाखों-करोड़ों” स्वर्गदूत हैं। (प्रकाशितवाक्य 5:11) इसका मतलब है कि स्वर्गदूत अनगिनत हैं।

‘मैंने उस राजगद्दी के चारों तरफ अनगिनत स्वर्गदूत देखे। उनकी गिनती लाखों-करोड़ों में थी।’प्रकाशितवाक्य 5:11.

प्राचीन समय में स्वर्गदूतों ने कौन-से काम किए?

पवित्र शास्त्र क्या कहता है?

 

स्वर्गदूतों ने कई बार परमेश्वर की तरफ से लोगों से बात की या उन्हें संदेश दिया। * स्वर्गदूतों के ज़रिए परमेश्वर ने बहुत-से चमत्कार भी करवाए। एक बार परमेश्वर ने एक स्वर्गदूत को अब्राहम के पास भेजा कि वह उसे आशीष दे और उसे अपने बेटे इसहाक की बलि देने से रोके। (उत्पत्ति 22:11-18) जलती हुई झाड़ी के बीच एक स्वर्गदूत मूसा के सामने प्रकट हुआ और उसे ज़िंदगी बदल देनेवाला एक संदेश दिया। (निर्गमन 3:1, 2) जब भविष्यवक्ता दानियेल को शेरों की माँद में डाल दिया गया था, तब “परमेश्वर ने अपने स्वर्गदूत को भेजकर शेरों का मुँह बंद कर दिया।”—दानियेल 6:22.

“एक जलती हुई कँटीली झाड़ी में लपटों के बीच यहोवा का एक स्वर्गदूत [मूसा] के सामने प्रकट हुआ।”निर्गमन 3:2.

आज स्वर्गदूत क्या कर रहे हैं?

पवित्र शास्त्र क्या कहता है?

 

आज हम यह पूरी तरह नहीं जान सकते कि स्वर्गदूत क्या-क्या काम कर रहे हैं। लेकिन बाइबल हमें इतना ज़रूर बताती है कि वे परमेश्वर को जानने में नेकदिल लोगों की मदद करते हैं।प्रेषितों 8:26-35; 10:1-22; प्रकाशितवाक्य 14:6, 7.

यहोवा ने अपने एक सेवक याकूब को एक सपना दिखाया। उसने धरती पर एक “सीढ़ी” देखी, जो स्वर्ग तक पहुँच रही थी और उस पर स्वर्गदूत चढ़-उतर रहे थे। (उत्पत्ति 28:10-12) इस सपने से हम यह समझ सकते हैं कि परमेश्वर यहोवा स्वर्गदूतों को धरती पर खास काम से भेजता है, ताकि वे उन वफादार इंसानों की खातिर कदम उठाएँ, जिन्हें परमेश्वर की मदद चाहिए।उत्पत्ति 24:40; निर्गमन 14:19; भजन 34:7.

“धरती पर एक सीढ़ी थी जो इतनी लंबी थी कि वह ऊपर स्वर्ग तक पहुँच रही थी और परमेश्वर के स्वर्गदूत सीढ़ी पर चढ़ और उतर रहे थे।”उत्पत्ति 28:12.

^ पैरा. 6 बाइबल बताती है कि इनमें से कुछ स्वर्गदूतों ने उसकी इच्छा के खिलाफ काम किया। उन्हें बाइबल में “दुष्ट स्वर्गदूत” कहा गया है।लूका 10:17-20.

^ पैरा. 11 बाइबल में जिस इब्रानी और यूनानी शब्द का अनुवाद “स्वर्गदूत” किया गया है, उसका मतलब है “संदेश देनेवाला।”