भजन 92:1-15

सब्त के दिन के लिए सुरीला गीत। 92  हे यहोवा, यह सही है कि तेरा शुक्रिया अदा किया जाए+हे परम-प्रधान, तेरे नाम की तारीफ में गीत गाए जाएँ,*   भोर को तेरे अटल प्यार का+और हर रात तेरी वफादारी का   दस तारोंवाले बाजे, इसराजऔर सुरमंडल की सुरीली धुन पर ऐलान किया जाए+   क्योंकि हे यहोवा, तूने अपने कामों से मुझे मगन किया है।तेरे हाथ के कामों के कारण मैं खुशी से जयजयकार करता हूँ।   हे यहोवा, तेरे काम कितने महान हैं!+ तेरे विचार कितने गहरे हैं!+   कोई भी निर्बुद्धि उन्हें नहीं जान सकता,कोई भी मूर्ख यह बात नहीं समझ सकता:+   जब दुष्ट जंगली पौधों* की तरह बढ़ते हैंऔर सभी गुनहगार फलते-फूलते हैं,तो यह इसलिए होता है कि वे हमेशा के लिए मिटा दिए जाएँ।+   मगर हे यहोवा, तू सदा के लिए ऊँचा है।   हे यहोवा, तू अपने दुश्‍मनों की हार देख,देख कि वे कैसे नाश हो जाएँगे,सभी गुनहगार तितर-बितर हो जाएँगे।+ 10  मगर तू मेरा बल बढ़ाकर मुझे जंगली बैल जैसा ताकतवर बनाएगा,*मैं अपनी त्वचा पर ताज़ा तेल मलकर उसे नमी दूँगा।+ 11  मेरी आँखें मेरे दुश्‍मनों की हार देखेंगी,+मेरे कान उन दुष्टों के गिरने की खबर सुनेंगे जो मुझ पर हमला करते हैं। 12  मगर नेक जन खजूर के पेड़ की तरह फलेगा-फूलेगाऔर लबानोन के देवदार की तरह खूब बढ़ेगा।+ 13  वे यहोवा के भवन में लगाए गए हैं,वे हमारे परमेश्‍वर के आँगनों+ में फलते-फूलते हैं। 14  ढलती उम्र में* भी वे फलेंगे-फूलेंगे,+जोशीले और ताज़ादम बने रहेंगे,+ 15  यह ऐलान करते रहेंगे कि यहोवा सीधा-सच्चा है। वह मेरी चट्टान है+ जिसमें कोई बुराई नहीं।

कई फुटनोट

या “संगीत बजाया जाए।”
या “घास।”
शा., “तू मेरे सींग को जंगली बैल के सींग की तरह ऊँचा करेगा।”
या “बाल पक जाने पर।”

अध्ययन नोट

तसवीर और ऑडियो-वीडियो