जीवन की शुरूआत के बारे में उनकी राय

अलग-अलग विषयों पर अध्ययन करनेवाले कुछ विशेषज्ञों से सुनिए कि वे यह क्यों मानने लगे कि किसी ने हमें रचा है।

मोनिका रिचर्डसन: एक डॉक्टर अपने विश्‍वास के बारे में बताती है

उनके मन में सवाल उठा कि क्या एक बच्चे का जन्म चमत्कार है या इसके पीछे एक रचनाकार का हाथ है। एक डॉक्टर होने के नाते उन्हें क्या जवाब मिला?

इरेन हॉफ लौरानसो: एक हड्डी की डॉक्टर अपने विश्‍वास के बारे में बताती है

जब उन्होंने कृत्रिम जोड़ों का अध्ययन किया, तो वे सोचने लगीं कि यह कैसे हो सकता है कि हमारे शरीर का विकास खुद-ब-खुद हो गया।

आप शायद ये भी देखना चाहें

विज्ञान और पवित्र शास्त्र

जीवन की शुरूआत के बारे में उनकी राय

जीव-विज्ञानियों, डाक्टरों, सर्जनों और कई लोगों ने जीवन की शुरूआत के बारे में अपनी खोज की तुलना बाइबल से की। जानिए कि वे किस नतीजे पर पहुँचे।