इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

सच्चे दोस्त कैसे बनाएँ

सच्चे दोस्त कैसे बनाएँ

हमारे नौजवानों के लिए

सच्चे दोस्त कैसे बनाएँ

हिदायतें: यह अभ्यास एक शांत जगह पर बैठकर कीजिए। बाइबल से कोई घटना पढ़ते वक्‍त, सोचिए कि आप वहाँ मौजूद हैं। उसे मन की आँखों से देखने की कोशिश कीजिए। वहाँ की आवाज़ें सुनिए। खास किरदारों की भावनाओं को महसूस कीजिए। इस तरह घटना की मन में जीती-जागती तसवीर खींचिए।

खास किरदार: योनातन, दाविद और शाऊल

सारांश: जब दाविद गोलियत को मार देता है, तो योनातन दाविद का सबसे अच्छा दोस्त बन जाता है।

1 घटना की जाँच कीजिए।—1 शमूएल 17:57–18:11; 19:1; 20:1-17, 41, 42 पढ़िए।

आप शाऊल के डील-डौल और उसके पहनावे की जैसी कल्पना करते हैं, उसे अपने शब्दों में बयान कीजिए। (सुराग: 1 शमूएल 10:20-23 देखिए।)

_______

जब दाविद योनातन से मिला था, तब वह शायद एक किशोर था। यह ध्यान में रखते हुए आप उसके डील-डौल और पहनावे की कैसी कल्पना करते हैं? (सुराग: 1 शमूएल 16:12, 13 देखिए।)

_______

पहला शमूएल अध्याय 20 के आखिर में, जब दाविद और योनातन जुदा होते हैं, तो आपको उनकी आवाज़ से किन भावनाओं का पता चलता है?

_______

2 गहराई से जाँच कीजिए।

ब्यौरा बताता है, “योनातन का मन दाऊद पर . . . लग गया।” या जैसे ईज़ी-टू-रीड वर्शन बाइबल कहती है: “योनातन दाऊद का बहुत अभिन्‍न मित्र बन गया।” (1 शमूएल 18:1) दाविद में ऐसे क्या गुण रहे होंगे, जिससे योनातन ने उससे दोस्ती की? (सुराग: 1 शमूएल 17:45, 46 देखिए।)

_______

योनातन उम्र में दाविद से करीब 30 साल बड़ा था। आपको क्या लगता है, उम्र का फासला होने के बावजूद किन वजहों से वे पक्के “मित्र” बन गए?

_______

सच्चे दोस्त की कुछ खासियतें क्या हैं, जो इस दिलचस्प ब्यौरे से पता चलती हैं? (सुराग: नीतिवचन 17:17; 18:24)

_______

योनातन ने क्यों अपने पिता से ज़्यादा दाविद के साथ वफादारी निभायी?

_______

3 सीखी हुई बातों पर अमल कीजिए। लिखिए, आपने इस बारे में क्या सीखा . . .

दोस्ती।

_______

वफादारी।

_______

बड़ों के साथ दोस्ती करना।

_______

आप अच्छे दोस्त बनाने के लिए क्या कर सकते हैं?

_______

4 इस घटना की कौन-सी बात आपके लिए सबसे फायदेमंद रही और क्यों?

_______

(w10-E 07/01)

अगर आपके पास बाइबल नहीं है, तो यहोवा के साक्षियों से इसकी गुज़ारिश कीजिए या आप www.watchtower.org वेबसाइट पर इसे चुनिंदा भाषाओं में पढ़ सकते हैं