इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

क्या आपने कभी सोचा है?

क्या आपने कभी सोचा है?

क्या धरती पर कभी न्याय होगा?

आपको क्या लगता है?

  • हाँ

  • नहीं

  • शायद

पवित्र शास्त्र में क्या लिखा है?

“मैं जानता हूँ कि यहोवा दीन लोगों की पैरवी करेगा और गरीबों को न्याय दिलाएगा।” (भजन 140:12) जब धरती पर परमेश्‍वर का राज होगा, तब हर जगह न्याय होगा।

शास्त्र में और क्या बताया गया है?

  • परमेश्‍वर दुनिया में हो रहा अन्याय देख रहा है और वह इसे खत्म करेगा।—सभोपदेशक 5:8.

  • जब परमेश्‍वर धरती पर न्याय करेगा, तब शांति और सुरक्षा होगी।—यशायाह 32:16-18.

क्या परमेश्‍वर एक समूह के लोगों को दूसरों से बेहतर समझता है?

कई लोगों का मानना है कि कुछ लोगों पर परमेश्‍वर की कृपा है, तो कुछ पर नहीं। वहीं कुछ लोग मानते हैं कि परमेश्‍वर सबको एक समान मानता है। आप क्या कहेंगे?

पवित्र शास्त्र में क्या लिखा है?

“परमेश्‍वर भेदभाव नहीं करता, मगर हर वह इंसान जो उसका डर मानता है और सही काम करता है, फिर चाहे वह किसी भी राष्ट्र का क्यों न हो, उसे वह स्वीकार करता है।” (प्रेषितों 10:34, 35) परमेश्‍वर की नज़र में सब बराबर हैं।

शास्त्र में और क्या बताया गया है?

  • पवित्र शास्त्र बाइबल में “हर राष्ट्र, गोत्र, भाषा और जाति के लोगों” के लिए “खुशखबरी” है।—प्रकाशितवाक्य 14:6.