इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

कहानी 14

एक राज जो पूरी धरती पर शासन करेगा

एक राज जो पूरी धरती पर शासन करेगा

क्या आप बता सकते हैं कि हम किस राज की बात कर रहे हैं?— परमेश्वर के राज की। परमेश्वर का राज इस धरती को फिरदौस बना देगा। क्या आप इस राज के बारे में और जानना चाहेंगे?—

हर राज का एक राजा होता है। और राजा अपनी प्रजा पर राज करता है। क्या आप जानते हैं कि परमेश्वर के राज का राजा कौन है?— यीशु मसीह। यीशु मसीह स्वर्ग में रहता है। बहुत जल्दी वह धरती पर रहनेवाले सब लोगों का राजा बन जाएगा! जब यीशु पूरी धरती पर राज करेगा, तो हम कितने खुश होंगे, है ना?—

आप फिरदौस में क्या होते देखना चाहते हैं?

हम बहुत-बहुत खुश होंगे! फिरदौस में कोई एक-दूसरे से नहीं लड़ेगा। सब लोग एक-दूसरे के साथ प्यार से रहेंगे। कोई बीमार नहीं पड़ेगा और कोई मरेगा नहीं। अंधे लोग देख पाएँगे और बहरे लोग सुन पाएँगे। लंगड़े लोग दौड़ पाएँगे और कूद पाएँगे। सब लोगों के पास बहुत सारा खाना होगा। और सब जानवर एक-दूसरे के साथ खेलेंगे और हम भी उनके साथ खेल पाएँगे। जो लोग मर गए हैं, वे ज़िंदा हो जाएँगे। इस ब्रोशर में आपने जिन लोगों के बारे में पढ़ा, उनमें से कई लोग भी ज़िंदा हो जाएँगे, जैसे रिबका, राहाब, दाविद और एलिय्याह। जब वे ज़िंदा हो जाएँगे, तब क्या आप उनसे मिलना चाहेंगे?—

यहोवा आपसे बहुत प्यार करता है। और वह चाहता है कि आप खुश रहें। अगर आप यहोवा के बारे में सीखते रहें और हमेशा उसका कहना मानें, तो आप सुंदर-से फिरदौस में हमेशा-हमेशा के लिए जी पाएँगे! क्या आप फिरदौस में हमेशा-हमेशा के लिए जीना चाहते हैं?—