इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

कहानी 9

यिर्मयाह ने यहोवा के बारे में बताना नहीं छोड़ा

यिर्मयाह ने यहोवा के बारे में बताना नहीं छोड़ा

लोग यिर्मयाह को क्यों डाँट रहे हैं?

यहोवा ने यिर्मयाह की जान बचायी

जब हम लोगों को यहोवा के बारे में बताते हैं, तो कभी-कभी लोग हमारा मज़ाक उड़ाते हैं या हम पर गुस्सा करने लगते हैं। जब ऐसा होता है, तो हमें लग सकता है कि हम यहोवा के बारे में बात करना ही छोड़ दें। क्या आपको कभी ऐसा लगा है?— बाइबल में एक आदमी के बारे में बताया गया है, जो यहोवा से बहुत प्यार करता था। मगर जब लोगों ने उसे डाँटा, तो उसने यहोवा के बारे में लोगों को बताना लगभग छोड़ ही दिया। उसका नाम था यिर्मयाह। आइए उसके बारे में और सीखें।

जब यिर्मयाह जवान था, तो यहोवा ने उसे एक काम दिया था। उसे लोगों को जाकर बताना था कि वे बुरे-बुरे काम करना छोड़ दें। यिर्मयाह को यह काम करना बहुत मुश्किल लग रहा था। वह बहुत डर गया था। उसने यहोवा से कहा: ‘मुझे नहीं पता मैं क्या कहूँ, मैं तो अभी एक लड़का ही हूँ।’ मगर यहोवा ने उससे कहा: ‘मत डर। मैं तेरी मदद करूँगा।’

यिर्मयाह ने यहोवा की बात मानी। वह लोगों को बताने लगा कि अगर उन्होंने बुरे काम करना नहीं छोड़ा, तो उन्हें सज़ा मिलेगी। क्या लोगों ने यिर्मयाह की बात मानी?— नहीं, कुछ लोगों ने यिर्मयाह का मज़ाक उड़ाया। और कुछ लोग उसे डाँटने लगे। और कुछ लोग तो उसे मार ही डालना चाहते थे! आपको क्या लगता है, तब यिर्मयाह को कैसा लगा होगा?— वह बहुत डर गया, इसलिए उसने कहा: ‘अब मैं कभी लोगों को यहोवा के बारे में नहीं बताऊँगा।’ पर क्या सच में यिर्मयाह ने यहोवा के बारे में बताना छोड़ दिया?— नहीं। वह यहोवा से इतना प्यार करता था कि वह यहोवा के बारे में बात करना नहीं छोड़ सकता था। यिर्मयाह लोगों को यहोवा के बारे में बताता रहा, इसलिए यहोवा ने उसे बचाकर रखा।

यहोवा ने यिर्मयाह को कैसे बचाया? एक बार कुछ बुरे लोगों ने यिर्मयाह को एक गहरे गड्ढे में फेंक दिया, जिसमें कीचड़ भरा हुआ था। वे लोग चाहते थे कि यिर्मयाह उस गड्ढे में भूखा-प्यासा मर जाए। मगर यहोवा ने उसे गड्ढे से बाहर निकाला और इस तरह उसकी जान बचायी!

आप यिर्मयाह से क्या सीख सकते हैं?— कुछ मौकों पर वह डर गया था, लेकिन फिर भी उसने लोगों को यहोवा के बारे में बताना नहीं छोड़ा। जब आप लोगों को यहोवा के बारे में बताते हैं, तो हो सकता है वे आपका मज़ाक उड़ाएँ या आपको डाँटें। हो सकता है तब आपको शर्म आए या डर लगे। लेकिन मत भूलिए, यहोवा हमेशा आपकी मदद करेगा, जैसे उसने यिर्मयाह की मदद की थी। इसलिए कभी-भी लोगों को यहोवा के बारे में बताना मत छोड़िए!

अपनी बाइबल में पढ़िए